दुष्कर्म का आरोपी व चार वांछित अपराधी आएं पुलिस की पकड़ में – बीकानेर तहलका
Latest news

दुष्कर्म का आरोपी व चार वांछित अपराधी आएं पुलिस की पकड़ में

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस की टीम ने चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निर्देशन में बनी टीम ने सुभाषपुरा निवासी विजयसिंह,मेघराज,सांगलपुरा निवासी नरेश कुमार व बच्छावतों का मोहल्ला निवासी अजय कुमार को पकड़ा है। इस टीम में हैड कास्टेबल कन्हैयालाल,कास्टेबल इमीचंद,रवि घुमारिया शामिल रहे। पकड़े गये स्थाई वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया।

दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस पर एसपी द्वारा पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी मुरली प्रजापत द्वारा 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को पकडऩे के लिये थानाधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। जिसमें हैड कानि रामचन्द्र,हंसराज,कानि छगनलाल,प्रदीप व अशोक शामिल रहे। जिन्होंने मुरली को गिरफ्तार कि या।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp