52 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी,मौत – बीकानेर तहलका
Latest news

52 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी,मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में आत्महत्याओं की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसके कारण पिछले एक माह में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अलग अलग थानों में अपना जीवन खत्म कर लिया है। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक जने ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिली है कि पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 52 वर्षीय राजेन्द्र गहलोत ने रात को अपने घर में फांसी का फंदा लगा ली। जिसका पता लगने के बाद परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि राजेन्द्र ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp