महिला के साथ सरेराह लूट,सोने का ब्रासलेट-मोबाइल छीनकर भागे अज्ञात – बीकानेर तहलका
Latest news

महिला के साथ सरेराह लूट,सोने का ब्रासलेट-मोबाइल छीनकर भागे अज्ञात

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अपराध बेलगाम होते जा रहे है। आएं दिन लूट,मारपीट व चोरी की वारदातें होती जा रही है। हालांकि पुलिस अपराध पर नियंत्रण के दावे करती नहीं थक रही। किन्तु ऐसा दिखाई नहीं दे रहा। ताजा मामला डिविजनल कमिश्नर नीरज के. पवन के आवास के पास का है, जहां से महिला से छीना झपटी करके सोने का ब्रासलेट और मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में इन लड़कों को ढूंढ रही है। घटना रविवार देर रात की है। बागवानों के मोहल्ले में रहने वाले दीपक पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेलवे ऑफिसर्स मनोरंजन केंद्र पर एक विवाह समारोह में गई थी। वापस लौटते समय डिविजनल कमिश्नर के घर के पास दो लड़कों ने छीना झपटी की। इस दौरान पांडेय की पत्नी से सोने का ब्रासलेट और मोबाइल भी छीन लिया। इस मोबाइल में दो अलग अलग सिम लगी हुई थी। बैग भी ले गए, जिसमें आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी थे। घटना के बाद सदर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़कों को ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला। अब मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लड़कों की तलाश की जा रही है। एफआईआर में लड़कों के साथ लूट सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महिला का बैग खो गया था, जिसमें सोने का ब्रासलेट है। उस महिला को दो युवकों पर शक है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने लूट की घटना से इनकार किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp