19 वर्षीय युवती डूबी पानी की डिग्गी में,मचा कोहराम – बीकानेर तहलका
Latest news

19 वर्षीय युवती डूबी पानी की डिग्गी में,मचा कोहराम

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवती की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना हिम्मटसर गांव रोही की है। जहां ट्यूवबेल पर बनी पानी की डिग्गी में गिरने से परीना (19) पुत्री मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। सूचना पर नोखा थाने से एएसआई राजाराम मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकालकर नोखा बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। एएसआई राजाराम ने बताया कि परीना पानी की डिग्गी पर लगे बूस्टर को चालू करने गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह डिग्गी में गिर गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp