डिग्गी की छत पर बैठे मजदूर डिग्गी में जा गिरे,गंभीर रूप से हुए घायल – बीकानेर तहलका
Latest news

डिग्गी की छत पर बैठे मजदूर डिग्गी में जा गिरे,गंभीर रूप से हुए घायल

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला में एक खेत में बनी डिग्गी की छत पर बैठे बारह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल, ईंट भट्‌टे के पास ये कुए की तरह ये डिग्गी बनी हुई थी। जिसके पास ही एक पेड़ था और पेड़ की छांव डिग्गी पर आ रही थी। ऐसे में मजदूर सुस्ताते हुए इसी पर आकर बैठ गए। भार अधिक होने से कमजोर छत्त टूट कर अंदर तक जा गिरी। सभी बारह मजदूर भी अंदर जा गिरे। करीब पंद्रह-बीस फीट गहरी इस डिग्गी में गिरे मजदूरों के हाथ, पांव और पैर सहित कमर पर भी चोट लगी है। सभी को एंबुलेंस और प्राइवेट गाडिय़ों से अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों में अधिकांश उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें विओश पुत्र वीरपाल, हीरालाल पुत्र रमेश पाल, श्याम वीर पुत्र मयंक, जसवीर पुत्र रतीराम, वीरेष पुत्र रत्तीराम, प्रेमपाल पुत्र रामावतार, शेर सिंह पुत्र रामशरण सिंह, रमेश पुत्र चेनाराम, रजनीश पुत्र तोलीराम, सुनील पुत्र रतीराम, भगवान सिंह पुत्र रामशरण और रामनरेश घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश उत्तरप्रदेश के बदायु और बरैली के रहने वाले हैं।घटना की जानकारी मिलने के साथ ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। बाद में घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया गया। खाजूवाला के 15 की पुली स्थित ईंट भट्टे पर ये हादसा हुआ।बताया गया कि मजदूर अपना बकाया भुगतान लेने के लिए भट्‌टे पर बैठे थे, इस दौरान ये हादसा हो गया। उधर, भट्टा मालिक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि लेनदेन का कोई मुद्दा नहीं था। यह ईंट भ_ा चक 1 एचडब्ल्यूएम 15 की पुली ग्राम पंचायत गुल्लुवाली हैं। मजदूर सुस्ताने के लिए इस डिग्गी पर बैठे थे। 5 वर्ष पहले बनी डिग्गी कमजोर थी, जो अचानक टूट गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp