युवा नेता भाटी को मिली ये जिम्मेदारी

तहलका न्यूज,बीकानेर। हसनैन चेरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए युवा समाजसेवी फिरोज भाटी को हसनैन चेरिटबल ट्रस्ट क़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । ये नियुक्ति सरपरस्ती अनवर अली एडवोकट के द्वारा की गयी है ।



