युवक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

भारतमाला सड़क परियोजना के शेरपुरा प्लांट की है घटना
महेश देरासरी
महाजन. । समीपवर्ती शेरपुरा के पास स्थित भारतमाला सड़क परियोजना के प्लांट पर मजदूरी करने आए बारां जिले के युवक के साथ ठेकेदार व उसके साथियों द्वारा सामूहिक कुकर्म करने का मामला सामने आया है। जिसका मामला महाजन थाने में दर्ज हुआ है। महाजन सीआई रमेश कुमार ने बताया कि बारां जिले के निवासी आशिक पुत्र इशाक खां ने मामला दर्ज करवाते हुए सोनू मीणा, मुकेश बंजारा व सोनू के खिलाफ आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार 13 अप्रैल को आशिक प्लांट में सौ रहा था। सुबह तीनो आरोपियों ने परिवादी के साथ सामूहिक कुकर्म किया। उसके बाद आरोपी मुकेश बंजारा उसे मध्यप्रदेश के भलपुरा ले गया। और वहां पर पीड़ित के साथ कुकर्म किया। परिवादी भारतमाला सड़क परियोजना के प्लांट पर मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी ।पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



