महंगाई के विरोध में चढ़ा आप का पारा

तहलका न्यूज,बीकानेर। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए महंगाई पर लगाम लगाए जाने की मांग की है।प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पार्टी नेता पुनीत ढाल ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने लगे है। वहीं लोगों के घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दामों पर भी कोई अंकुश नही दिखाई दे रहा है। आज पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार हो गई है। वहीं दैनिक उपयोग क ी वस्तुओं के दामों पर भी कोई नियंत्रण नही दिखाई दे रहा है। सरकार लोगों को राहत देने के नाम पर चावल और गेहूं तो वितरित कर रही है, लेकिन दालें, सब्जियां और खाद्य तेल आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। रसोई गैस की कीमतों का ऐसा हाल है कि जिस सिलिंडर को सरकार ने गरीब परिवारों को राहत देने के नाम पर दिए थे वह लोगों के घरों में खाली पड़े है। ऐसे हालात में लोगों का दो वक्त का निवाला भी मुश्किल हो गया है।



