भुजिया फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आया युवक,इलाज के दौरान मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस थाना इलाके में स्थित भुजिया फैक्ट्री में एक श्रमिक का हाथ कट गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि यह युवक भुजिया फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले बहनोई के साथ घूमने आया हुआ था। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि कुचबिहार निवासी समीर पुत्र पुलिन मंडल बाबूलाल बिशनलाल भुजिया फैक्ट्री में काम करने वाले अपने बहनोई सुकुमार के पास आया था। उसे मशीनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, ऐसे में एक मशीन की चपेट में आने से उसका दायां हाथ कट गया। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। काफी संघर्ष के बाद बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।



