अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे,क्या पता थी आ जाएगी मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह खाजूवाला के उमेश पचार अपने ताऊ चुन्नीलाल की मौत होने पर सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ पत्नी चंद्रकला उर्फ कैलाश भी थी। रिश्तेदार उमेश और कैलाश का इंतजार कर रहे थे कि उनके आने के बाद ही ताऊ का अंतिम संस्कार करेंगे। बाद में पता चला कि रास्ते में सड़क हादसा हो गया।
ऐसे हुआ हादसा
हादसा लूणकरणसर के जाखड़वाली गांव के पास हुआ। जहां तेज स्पीड से जा रही स्कोर्पियो का टायर अचानक फट गया। गाड़ी संभल पाती, उससे पहले पलट गई। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटते हुए गाड़ी सड़क से किनारे जा गिरी। इसी दौरान चंद्रकला गेट से बाहर आ गई। स्कोर्पियों संभवत: उसके ऊपर आ गिरी। ऐसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति उमेश खाजूवाला के प्रतिष्ठित व्यापारी है। टाइगर फोर्स ने एम्बुलेंस से शव अस्पताल पहुंचाया । माना जा रहा है कि पति ने सेफ्टी बेल्ट लगा रखा था जबकि पत्नी ने बेल्ट नहीं लगाया।



