केन्द्रीय मंत्री ने मरीजों के जाने हाल,पूछा अब कैसा महसूस रहे हो

तहलका न्यूज,बीकानेर। सैन समाज द्वारा आयोजित स्व. गौरी शंकर मारू( मल्लूसा) की स्मृति में 101 घुटना प्रत्यारोपण शिविर के 21 वें दिन स्थानीय फ्लोरल हॉस्पिटल में आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित , छैलू सिंह ,एडवोकेट अशोक बोबरवाल ,भाजपा कोलायत युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर सेन सहित तमाम पदाधिकारीगण ने शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान डॉ. पंकज मेहता ने बताया कि दूरबीन पद्धति द्वारा मात्र 2 घंटे में मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है और मरीज अपनी नित्य क्रिया कर सकता हैं। केंद्रीय मंत्री ने मरीजों की कुशलक्षेप पूछी और स्वयं जाना कि मरीज जो अपनी वर्षों पुरानी घुटनों की समस्या के कारण चलने फिरने में असमर्थ है। वे उस समस्या का ऑपरेशन कराने के बाद इलाज करवाकर सभी स्वस्थ और प्रसन्न हैं। समाजसेवा में इस तरह के शिविर बहुत उपयोगी और जरूरी हैं। शिविर संयोजक शंभू मारू ओर सैन समाज की प्रेरणा लगन,मेहनत और साहस की प्रशंसा की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू भी मौजूद रहे।



