अनियंत्रित कार ने मारी आरएसी जवानों को टक्कर,तीन घायल,देखे विडियो

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में जिला कलक्टरी परिसर में पेड़ के नीचे सुस्ता रहे आरएसी के तीन जवानों को कार चालक ने घायल कर दिया। कलक्टरी के पास से ही बिना नंबरी स्विफ्ट डिजायर कार बहुत तेज गति से निकली। कार अनियंत्रित थी और पेड़ के पास बैठे तीन जवानों पर चढ़ा दी गई, जिसमें दो गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी मिली है कि अचानक कार को खुद पर आते देख जवान भी स्वयं को बचा नहीं सके। घटना के बाद घायल जवानों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ट्रोमा सेंटर में इनका इलाज शुरू किया गया है। तीनों की हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियां सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में गिरवर दान व मनीराम का इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है, जबकि एक अन्य को सामान्य खरौंच आई है। बाद में इस चालक पास में ही तंग गलियों में फंस जाने के कारण गाड़ी को छोड़कर भाग छुटा।
हर वक्त रहते हैं जवान
कलक्टर कार्यालय के ठीक पास एक पेड़ के नीचे आरएएसी के जवान नियमत रूप से बैठे रहते हैं। इनकी नियमित ड्यूटी होने के कारण जब कोई विरोध प्रदर्शन करने आते हैं तो कलक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर आकर खड़े हो जाते हैं। हर रोज की तरह तीन जवान यहां खड़े थे, तभी अनिय ंत्रित होकर टक्कर मार दी।



