कुंडी में सफाई करने उतरे दो युवकों की करंट लगने से मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चौरडिय़ा स्थित इंद्रचंद के घर की पानी की कुंडी साफ करने दो मजदूर आए थे। कुंडी के अंदर ही करंट आने से दोनों की मौत हो गई। अनुमान है कि मोटर का कनेक्शन किसी तरह चालू रह गया होगा। ख़बर लिखने तक पुलिस मौके पर थी। मृतकों की शिनाख्त जगदीश विश्नोई व रामेश्वर नाई के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर मोर्चरी रखवाया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई।



