परिवार को जान से मारने की धमकी,परिवाद पेश

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ की वार्ड 31 आडसर बास निवासी सरस्वती देवी ब्राह्मण ने थानाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घर में घुसकर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। जगदीश प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी ने परिवाद में लिखा है कि 23 जून को रात्रि 1.00 बजे मैं घर पर अकेली थी तभी कन्हैयालाल उर्फ कालू पुत्र नानूराम सारस्वा निवासी हेमासर,हरिओम पुत्र फतू पारीक निवासी कालूबास,श्रीडूंगरगढ़ व तीन अन्य नकाबपोश व्यक्ति दो मोटरसाईकिल व एक पिकअप लेकर हाथों में घातक हथियार बर्छी, बन्दूक, लाठियां लेकर आये व आते ही हमारे घर में पत्थर फेंकने शुरू कर दिये व जान से मारने की धमकियां दी व अश्लील गालियां निकाली । उक्त अभियुक्तगण किसी गैंग से संबंध बता रहे थे तथा कह रहे थे कि हमारी 500 व्यक्तियों की गैंग है। अभियुक्तगण बहुत ही खतरनाक गैंग से जुड़े हुए व्यक्ति है तथा आज सुबह फोन करके हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है कि हम फिर आयेंगे व जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। अभियुक्तगण जाते समय हमारे घर का विधुत मीटर तोड़ दिया ।



