रीट लेवल-1 प्रक्रिया को लेकर ये अहम खबर,फिर मंडराने लगे बादल

तहलका न्यूज,बीकानेर। रीट परीक्षा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां नकल के चलते रीट लेवल-2 की परीक्षा को रद्द किया गया। वहीं अब लेवल-1 की प्रक्रिया को लेकर भी कोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें याचिकाकर्ताओं ने रीट 2021 लेवल प्रथम की अंतिम कट ऑफ न जारी करने व नियुक्ति प्रक्रिया को जा ंच के बाद शुरू करने हेतू न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर को हुआ था, जिसका परिणाम जल्दी ही करने के निदेशालय ने विज्ञप्ति जारी क फार्म शुरू किये गये थे जिसमे एसओजी की जांच के बाद बड़े स्तर पर घांधली पाये जाने के कारण लेवल -2 को रद्द किया गया एव लेवल 1 में भी गोविन्द कुमार व अन्य की याचिका पर कोर्ट में मामला अन्य विचाराधीन है जिसकी एक सुनवाई 29 मार्च दूसरी 6 अप्रैल को हुई। जिसमें न्यायाधीश ने एजी साहब से रद्द करने पर जवाब भी मांगा तथा कोर्ट मे उपस्थिति एसओजी के जांच अधिकारी ने भी कहा अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है जांच चल रही है । अत : मान्यवर आपसे विनम्र करबद्ध निवेदन है 4 लाख बीएसटीसी धारी बेरोजगारों के भविष्य को देखते जाँच पूर्ण होने तक इस प्रक्रिया को रोका जाये ।



