सड़क हादसे में इनकी हुई मौत,ये हुए घायल

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थानान्तर्गत में हुए सड़क हादसे में दो बच्चे सहित तीन की मौत हो गई है। जबकि 18 जने घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि शादी की खरीददारी करने बीकानेर आ रहे बोलेरो सवार परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर हुसनसर के पास पलटा खा गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे और एक वृद्व ने अस्प्ताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि मेघवाल समाज के एक ही परिवार के लोग बीकानेर की ओर आ रहे थे कि बीकानेर में हुसंगसर व गैरसर गांव के बीच ओवरलोड पिकअप पलट गई। जानकारी के अनुसार कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप रास्ते में तेज स्पीड के कारण पलट गई। पुलिस के अनुसार मृतकों में 65 साल के मांगीलाल और उसका पोता मोहनराम (11) व सुमन (9) की मौके पर ही मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं शेष 18 का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है जबकि कुछ के हाथ व पैर में फैक्चर होने के कारण इलाज चल रहा है। घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका घायल हो गए हैं। इनमें नौ बच्चे भी शामिल है। जिनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।हादसे की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,सीओ सदर पवन भदौरिया,बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा,सदर एसएचओ सत्य नारायण गोदारा ट्रेफिक सीओ अजय सिंह और ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।



