जस्सूसर गेट पर मची खलबली,जाने वजह,देखे विडियो

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में सुचारू यातायात व सौन्दर्यकरण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाएं जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत आज जस्सूसर गेट इलाके के अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। इस दौरान नाले पर कब्जे किये चौकियों को तोड़ा गया। वहीं निर्धारित सीमा से आगे आई दुकानों के आगे से सामान हटाया दिया गया। पुलिस जाब्ते के बीच दुकानदारों ने भी स्वयं अपना सामान हटाया और छप्पर हटाएं। इससे पहले मंगलवार देर शाम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इलाके का दौरा कर अतिक्रमण हटाने के दिशा निर्देश दुकानदारों को दिए थे। जिसके बाद रात से ही दुकानदार स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाने में जुट गये। वहीं सुबह जैसे ही दस्ता पहुंचा। जिन दुकानदारों ने लाल चिन्ह लगे अतिक्रमण को नहीं हटाया। उनको जेसीबी की मदद से हटाने का कार्य शुरू हुआ। जस्सूसर गेट से सेटेलाईट के एक साइड के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में दुकानदारों ने रोष भी जताया कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाना चाहिए था। इस दौरान यूआईटी तहसीलदार कालूराम भी मौके पर मौजूद रहे।



