जीवन-पृथ्वी को बचाने का कुछ इस तरह दिया गया संदेश,जाने पूरी खबर

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर से जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण हरित वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पौधों के गमलों में पौध रोपित किए।इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा प्रत्येक नागरिका दायित्व है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। साथ ही इसके संरक्षण के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।उन्होंने कहा कि आसपास के स्थान को स्वच्छ बनाएं, तालाब और अन्य जलस्रोतों को दूषित होने से बचाएं।सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग 1 जुलाई से प्रतिबंधित- उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लें। इन छोटे-छोटे कदमों से हम निश्चय ही पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल राजकीय सार्दूल स्पोटर्स (मतदान केन्द्र) पर वृक्षारोपण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश व उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने ईवीएम वेयर हाऊस परिसर में वृक्षारोपण किया।राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप आसनानी ने बताया कि यह पर्यावरण हरित वाहिनी सम्पूर्ण बीकानेर शहर में घूमकर गीत, बैनर्स एवं फ्लाइस के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग बंद करवाने हेतु जन-चेतना जागृत करने का काम करेंगी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी व अधिकारियों को करोंजा का पौध प्रदान स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार बिहारी लाल, डीएफओ वीरेन्द्र सिंह जोरा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप आसनानी,वैक्षानिक अधिकारी भूपेन्द्र सोनी, गरिमा मिश्रा, कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता गिरिश व्यास, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
वृक्ष देव तुल्य है एवं इनका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है ऑक्सीजन की मारामारी में वृक्ष हमारे लिए ईश्वर का स्वरूप है। प्रत्येक युवा को आगे आकर इस अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए। यह शब्द पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने इंदिरा गांधी फाउंटेन पार्क, पब्लिक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहे। उन्होंने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच ,सेव पब्लिक पार्क कैंपियन व ग्रीन संकल्प अभियान का सामाजिक सरोकारों हेतु हौसला बढ़ाया व आगे आकर काम करने की बात कही। इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने संस्था की गतिविधियों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया व आगामी समय में पार्क को और अधिक हरा भरा बनाने की बात कही।विशेष अतिथि मेवा सिंह को ग्रीन वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने अभियान की सराहना करते हुए सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में भागीदारी निभाने हेतु आह्वान किया। कमल कल्ला ने युवाओं के समर्पण की तारीफ की एवं वृक्षारोपण किया। मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर डॉ गौरव बिस्सा ने कहा कि पेड़ हमें जीवन के प्रति सकारात्मक सोचने वह आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। मोटिवेशनल गुरु चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने इस अभियान को प्रेरणास्पद बताया। सेव पब्लिक पार्क कैंपेन के संयोजक एडवोकेट निमेष सुथार ने पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़कर पल्लवित को पोषित करने हेतु संकल्पित होने की बात कही। ग्रीन संकल्प अभियान के समन्वयक गोपाल जोशी ने ग्रीन संकल्प अभियान के 3 वर्ष पूर्ण होने व संस्था द्वारा इन 3 वर्षों में लगभग 20,000 पौधे लगाकर आम नागरिकों को संकल्प दिलवाने की जानकारी दी। इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच के वरिष्ठ सीए सदस्य बालकिशन मोदी, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सीए महेंद्र कुमार चुरा, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद एवं अन्य सीए सदस्यों के साथ ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, ग्रीन संकल्प के संरक्षक हेमाराम जोशी आदि उपस्थित रहे!इसी क्रम में बीकानेर ब्रांच के मई माह का सीए सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों के ई – समाचार पत्र का विमोचन निमेष जी सुथार जोधपुर हाई कोर्ट के वकील एवं श्री गोपाल जी जोशी जिला परिषद आई ई सी के द्वारा करवाया गया।
स्काउट व गाइड ने पौधरोपण, पौध वितरण
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मंडल मुख्यालय बीकानेर ने पौधरोपण, परिंडा बंधन और पौध वितरण के आयाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस सेलीब्रेट किया।संस्था के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे कौशल विकास शिविर के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा मुख्य अतिथि थे। पूर्व संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ. विजय शंकर आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा, निदेशालय) रमेश हर्ष, रोटरी क्लब के सचिव राजीव माथुर एवं सदस्य आनंद आचार्य, गंगाशहर स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी एवं जसराज सिंवर ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।इस दौरान सभी अतिथियों ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की महता प्रतिपादित की। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियां पेश कर पर्यावरण संरक्षण आज के समय की आवश्यकता का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत व कविताओं की प्रस्तुतियां दी। संस्था की प्राचार्या आमीना फातिमा ने स्वागत भाषण दिया। मान महेंद्र सिंह भाटी ने आभार प्रकट किया और स्काउट व गाइड के सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय संघ के सचिव घनश्याम स्वामी, गंगाशहर स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत व उपप्रधान गिरिराज खैरीवाल, उतर पश्चिमी रेलवे के स्काउटर ओमप्रकाश आर्य, विनोद चौधरी, नीलम यादव, ऋतु गौड़ इत्यादि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन हड़मान दान ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया और पेड़ों पर परिंडे बांधे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों, संभागियों व अन्य आगंतुकों को तुलसी के पौधे का वितरण समाजसेवी नरेश चुघ के सौजन्य से किया गया।
मुरलीधर व्यास नगर स्थित शयोना शिक्षण संस्थान की ओर से आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को पौधा वितरण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संचालिका राजकुमारी व्यास ने बताया कि शयोना शिक्षण संस्थान पर आने वाले बच्चों को समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले दिवसों के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते हैं तथा उन्हें संदेश देने के लिए उसी प्रकार की एक्टिविटी करवाई जाती है इसी श्रंखला में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वह अपने जीवन में प्रत्येक नागरिकों को एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया।शयोना शिक्षण संस्थान में वर्तमान में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है जिससे आने वाले समय में बच्चों को उसका लाभ मिल सके।व्यास ने बताया कि बच्चों को हेड राइटिंग क्राफ्ट कुकिंग ड्राइंग पेंटिंग सहित अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति में मुरलीधर व्यास नगर के पानी की टंकी पंप स्टेशन के पास पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर डॉ विजय आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज संपूर्ण पृथ्वी पर मानव अपने निजी स्वार्थों के कारण पेड़ों का कटाव तेजी से करता जा रहा है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है पिछले करीब 10 12 वर्षों से पेड़ों 7हकी कटाई इतनी अधिक हो चुकी है की मौसम परिवर्तन भी समय से पूर्व होने लग गया है सर्दियों के दिन बहुत कम हो गए हैं और गर्मियों के दिन बहुत ज्यादा हो गए हैं यह सभी ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुए हैं ग्लोबल वार्मिंग और पत्रिका संतुलन तभी संभव है जो पेड़ों का कटा बंद हो और जो पौधे रोपित किए जा रहे हैं उनका पूर्ण संरक्षण हो।इस अवसर पर सचिव रासबिहारी जोशी संगठन मंत्री राजेश आचार्य,उमेश पुरोहित, मनोज चौधरी, पंकज कल्ला,आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारी के.पी बिस्सा,शशांक व्यास सहित अनेक पदाधिकारी एवं पर्यावरण विद ,मुरलीधर व्यास नगर निवासी उपस्थित थे।










