बच्ची के मिले परिजन,चाइल्ड लाइन पदाधिकारियों का जताया आभार

तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने परिवारजनों से डांट डपटकर घर से निकली बच्ची ज्योति के परिजन मिल गये है। खबर प्रकाशन के बाद बच्ची के परिजनों ने रेलवे चाइल्ड लाईन के पदाधिकारियों से फोन पर बात की और पूरी जानकारी हासिल की। जिसके बाद चाइल्ड लाइन के इस्माइल दाऊदी ने परिजनों को ज्योति के बारे में जानकारी देते हुए बालिका गृह भेजने की जानकारी दी। जिसके बार परिजनों ने बालिका गृह व बाल कल्याण समिति के अधिकारियों-सदस्यों से सम्पर्क साधा। इस पर ज्योति के परिजनों ने चाइल्ड लाइन,बाल कल्याण समिति व बालिका गृह के सभी सदस्यों का आभार जताया।



