कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,एक की मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला दंतौर सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ओर स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। खाजूवाला दंतौर सड़क मार्ग पर 79 फाल के पास स्विफ्ट कार अंनियत्रित होकर कींकर के पेड़ से टकरा गयी।जिसकी वजह से कार में सवार 9 केवाईडी निवासी 37 वर्षीय रामकुमार पुत्र शिवराज सुथार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे। सड़क मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया। मृतक युवक प्राइवेट बस में ड्राइवर था और घर से दंतौर जा रहा था। इसी दरमियान गाड़ी अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गयी ओर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।



