डांस से मना करने पर बारातियों से की मारपीट

11 नामजद सहित पन्द्रह यूवको पर मामला दर्ज,
विवाद होने से विवाह समारोह में हुआ व्यवधान,
महेश देरासरी
महाजन. कस्बे में शुक्रवार रात को एक विवाह समारोह में बारातियों के साथ मारपीट कर समारोह में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाते हुए एक वृद्धा ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है । बारात में डांस करने से मना करने पर विवाद हुआ। जिसमे कस्बे व गुसाइना निवासी कुछ युवकों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी बादू देवी राजपूत ने रिपोर्ट दी है कि 22 अप्रैल को उसकी दोहिती की शादी महाजन में थी। बारात को गढ़ के पास स्थित भवन में ठहराया गया था। ढुकाव के समय बाज गैंग के महाजन निवासी रजत,गणेश पुत्रगण महावीर देरासरी, रतन सिंह,जगदीश सिंह पुत्रगण विशनसिंह, रविंद सिंह पुत्र रामप्रताप, रामप्रताप पुत्र दुर्गाराम, कुलदीप सिंह पुत्र राकेश सिंह,कानू सिंह पुत्र राकेश सिंह,गुसाइना निवासी सुनील मूंड बलदेव व विनोद नायक बारातियों के साथ नाचने लगे व धक्का-मुक्की करने लगे। बारातियों द्वारा मना करने पर एक बार तो आरोपी चले गए पर बाद में सभी आरोपी एक वाहन में सवार होकर हाथों में तलवार व बरछियां लेकर आ गए । गाड़ी से बारातियों को कुचलने का प्रयास किया साथ ही उनके साथ मारपीट की। जिससे बराती इधर-उधर भागे व अपनी जान बचाई। आखिर बाराती डरकर बिना खाना खाए वापस लौट गए। जिससे विवाह शादी की सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक बाजगैंग नाम से गैंग बना रखी है। इस गेंग के गुर्गे आये दिन किसी न किसी से झगड़ा करते है। पुलिस ने 11 नामजद सहित पन्द्रह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



