‘अवेयरनेस इन पावर’ के पोस्टर्स हाथ में थामे की स्केटिंग

तहलका न्यूज,बीकानेर। एब्डोमिलन कैंसर दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम हेतु जागरूकता के लिए हर वर्ष 19 मई को एब्डोमिलन कैंसर डे पर विभिन्न शहरों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। प्रति वर्ष एब्डॉमिलन कैंसर ट्रस्ट की ओर से आईआईईएमआर के तत्वावधान में इसका आयोजन जयपुर में भी किया जाता है। बीकानेर में भी आज सादुलगंज स्थित सैक्टर ‘ए‘ पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच योगेन्द्र खत्री तथा स्केटर्स ने ‘अवेयरनेस इन पावर’ के पोस्टर्स हाथ में थामे स्केटिंग की तथा फिट रहो-स्वस्थ्य रहो का सन्देश दिया। बीकानेर में जागरूकता कार्यक्रम श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। कोच योगेन्द्र खत्री ने कहा कि पेट से सम्बन्धित बीमारियों को हम दैनिक जीवन में गम्भीरता से नहीं लेते जो बाद में असाध्य रोग बन जाता हो जो जानेलवा साबित होता है। संतुलित आहार, खेलकूद, योग, प्राणायाम से हम शरीर को फिट रख सकते हैं। स्केटिंग खेल के माध्यम से भी युवा अपने आपको फिट रख सकता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि असाध्य रोगों के बचाव के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित करने से आमजन में जागरूकता बढ़ती है तथा समय पर इनका इलाज करवाकर इनसे बचा जा सकता है। एब्डोमिलन कैंसर डे पर मुख्य कार्यक्रम ‘अवेयरनेस इज पावर’ टॉक शो होटल हॉलिडेइन में आयोजित किया गया।



