बेटिकट यात्रियों पर शिकंजा,वूसला जुर्माना

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, द्वितीय जितेन्द्र शर्मा ने बीकानेर को बेस रखते हुए म ंडल के टिकट निरीक्षकों के 08 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों एवं बीकानेर भिवानी सिरसा खण्डों में सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 148 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 50830 /- वसूले गए ढ्ढ तथा गंदगी करने के 05 मामलों से रु. 900/- वसूलने सहित 153 मामलों से कुल रु. 51730 /- वसूले गए।



