सारस्वा ने संभाला पदभार

तहलका न्यूज,बीकानेर(धर्मपाल सारस्वत)। सारस्वत ब्राह्मण समाज(कुण्डीय) ट्रस्ट हरिद्वार के कार्यकारिणी अध्यक्ष सागरमल सारस्वा खारड़ा नें आज विधिवत् पदभार ग्रहण किया। जिसमें हमारे समाज के संत सिरोमणी श्री कुंभ भारती जी महाराज सहित गणमान्य सत्य नारायण तावणीयां,सहदेव सारस्वा, कालूराम ओझा,भागीरथ तावणीयां तेजरासर,गिरधारी ठाकरानी,तेजपाल सारस्वा सहित समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थिति रहे। यह जानकारी नंदलाल सारस्वा खारङा ने एक विज्ञप्ति में दी।



