विवाह समारोह में चाकूबाजी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
तहलका न्यूज,बीकानेर। विवाह समारोह में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पांचू पुलिस ने लूणा जोधपुर निवासी 28 वर्षीय खुमाराम पुत्र मोहनराम,बलदेव उर्फ बुलाराम पुत्र मदनलाल व पद्माराम पुत्र मोडाराम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है।पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई के अनुसार धरनोक निवासी उग्रसेन पुत्र चंदाराम खिलेरी की लूणा निवासी आरोपियों से इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर बातचीत हो गई थी। दोनों पक्षों ने आपस में इंस्टाग्राम पर फोटो डाली व राक्षस आदि मजाकिया फीचर्स उपयोग किए। इसी बात को लेकर बोलचाल हुई तो दोनों पक्ष एक दूसरे को उकसाने लगे। उग्रसेन ने भी धरनोक आने की बात कहकर उकसाया बताते हैं।