कोरोना से एक की मौत,मंथर गति से बढ़ रहे है संक्रमित,सतर्कता जरूरी

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते न केवल संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बल्कि मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। गुरूवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। 89 वर्षीय वृद्वा पवनपुरी निवासी थी। जो अन्य रोग से भी पीडि़त थी। उधर पीबीएम में दस के करीब मरीज भर्ती है। इसको लेकर चिकित्सा विभाग फिर से सतर्क हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि कोरोना से बचाव जरूरी है। विशेषकर बच्चों व वृद्धजनों को। हालांकि वैक्सीनेशन करवाने वाले इसके प्रभाव में कम आ रहे है। फिर भी आमजन थोड़ा सतर्क व सजग रहे। कोविड गाइडलाइन की अनुपालना आवश्यक रूप से करें।



