चौथा एब्डॉमिनल कैंसर डे 19 को,’अवेयरनेस इज पॉवर” पोस्टर लॉच

तहलका न्यूज,बीकानेर। शरीर को स्वस्थ रखने और गम्भीर बीमारियों से बचे रहने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखना अत्यन्त जरूरी है। आमजन में पेट के कैंसर के प्रति जनजाग्रति लाने तथा बचाव के उद्देश्य से एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट और एब्डॉमिलन कैंसर डे की स्थापना जयपुर के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. संदीप जैन द्वारा की गई है। इस वर्ष चौथा एब्डॉमिलन कैंसर डे 19 मई को मनाया जायेगा। पेट के कैंसर के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट द्वारा जारी ‘अवेयरनेस इज पॉवरÓ पोस्टर का लॉच बीकानेर में भी किया गया। श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया की ‘अवेयरनेस इज पॉवरÓ पोस्टर का विमोचन विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों सहित राजकीय डूंगर महाविद्यालय के डा. जी.पी. सिंह, डा. आभा ओझा, डा. अभिलाषा आल्हा, डा नरेन्द्र भोजक, डा. मूलचन्द माली, डा. मुकेश, डा. फतेहचन्द, डा. कुमुद जैन, डा. इन्द्रसिंह राजपुरोहित, प्राणी शास्त्र विभाग के डा. प्रतापसिंह, चित्रकला विभाग के सुरेन्द्रपाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. जी.पी. सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी महामारी तीव्र गति से समाज में फैल रही है, हम सभी को विशेषकर युवाओं को असाध्य रोगों से बचने के लिए सर्तकता और सजगता आवश्यक है। इसके लिए युवाओं को संयमित दिनचर्या, पौष्टिक आहार और नशा मुक्त जीवन जीना चाहिये। डा. प्रतापसिंह ने कहा कि पेट से सम्बन्धित बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 19 मई को मनाये जाने वाले एब्डॉमिलन कैंसर डे के माध्यम से समाज में जनजाग्रति का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। कैंसर जैसी महामारी का समय रहते बचाव व उपचार से जीवन बचाया जा सकता है। सुरेन्द्रपाल ने कहा कि स्वस्थ के प्रति सचेत रह कर हम शरीर के अन्दर पनपने वाली गम्भीर बीमारियों का समय पर पता लगाकर उनका प्राथमिक स्तर पर ही उपचार करवाकर तन को स्वस्थ्य बना सकते हैं। ज्ञात रहे अवेयरनेस इज पॉवर पोस्टर का लॉच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 अप्रैल को जयपुर में किया था।



