जहर सेवन करने से विवाहिता की मौत

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत जहर सेवन करने से एक विवाहिता की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मैयासर गांव निवासी पप्पू कंवर ने 12 अप्रेल को भूलवश जहर का सेवन कर लिया था। जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका की दिमागी हालत कमजोर थी। मृतका के भाई खुशाल सिंह ने पांचोडी थाना में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।



