मांझे ने काटी 28 वर्षीय युवक के जीवन की डोर

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक युवक की रविवार दोपहर पंतग के मांझे से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रावतों के मौहल्ले में रहने वाले युवक 28 वर्षीय राकेश मारु पुत्र आत्माराम जो कि अपने किसी काम से सार्दुल सर्किल के पास टेलीफोन एक्सचेंज के पास गुजर रहा था तभी अचानक उसके गले में पंतग के मांझे की धार से गला कट गया। जिससे घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डेढ़ माह पहले ही लगा था नौकरी
जानकारी के अनुसार युवक राकेश अभी डेढ़ माह पहले ही अपने पिता की जगह शिक्षा विभाग में नौकरी लगा था। उस पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन भगवान को मंजूर नहीं हुई और और आज बेटे को भी अपने पास बुला लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसके मोबाइल से परिवार जनों को सूचना दी।



