बीकानेर में इस इलाके में फिर लूट,फाइनेंस कर्मचारी से लूटे लाखों

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में लूट की एक ओर वारदात सामने आई है। जिसमें निजी फाइनेंस कंपनी जना फाइनेंस के कर्मचारी आमिर से लूट हुई है। बताया जा रहा है कि पेमासर निवासी आमिर नापासर से कलेक्शन करके आ रहा था कि नापासर रोड स्थित कीन कॉलेज के पास बोलरो में सवार होकर आएं चार नकाबपोश बदमाश इससे लूट कर ली। थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि हालांकि अभी तक यह पुष्ठि नहीं हो पाई है कि उसके पास कितने रूपये थे। लेकिन एजेन्ट बता रहे है कि तीन सेचार लाख रूपये लूट ले गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवा दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार,सीओ सदर पवन भदौरिया सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुट गये है।



