देखिए ये बच्ची कही आपकी परिचित तो नहीं
डांट से नाराज बच्ची निकली घर से,रेलवे स्टेशन पर मिली
तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने परिवारजनों से डांट डपटकर घर से निकली बच्ची रेलवे चाइल्ड लाईन को मिली है। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मी जीनत बानो को ड्यूटी के दौरान बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एक अकेली गुमशुदा बच्ची मिली। जिसे रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ के सुपुर्द किया गया। रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ के निर्देशन में काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्ची से पूछताछ एवं काउंसिलिंग करने पर बच्ची ने अपना नाम ज्योति सोनी उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम मनोज सोनी माता का नाम संतोष सोनी निवासी झझू कोलायत बीकानेर हाल निवास अपने मामा सत्य नारायण सोनी गंगाशहर बीकानेर बताया। जो कि घर वालों द्वारा किसी बात पर डांटने से नाराज होकर घर से निकलना बताया। रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौड़, काउंसलर परवीन चौहान व टीम सदस्य औम प्रकाश रामावत द्वारा बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।