बच्चे की मौत पर लेडी नर्स से मारपीट

सीकर । शहर के जनाना हॉस्पिटल में भर्ती बच्चे के परिजनों ने एक लेडी नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट की। हॉस्पिटल स्टाफ ने शनिवार को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए थाना अधिकारी को शिकायत दी है।जनाना हॉस्पिटल में कार्यरत सानूराम सामोता ने बताया कि आज सुबह पेडेट्रिक वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सिंग ऑफिसर भगवती के साथ सुजानगढ़ इलाके के जैतासर गांव के मरीज के साथ आए परिजनों ने अभद्र व्यवहार और मारपीट की। जिसके विरोध में अस्पताल के समस्त स्टाफ ने विरोध जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए थाना अधिकारी को शिकायत दी है। सानूराम ने बताया कि इस बारे में हमने हमारे उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। साथ ही चार दिन के भीतर अस्पताल में कैमरे लगवाने की मांग की है। यदि 4 दिन के भीतर मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त स्टाफ कर्मी पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार करेंगे।
बच्चे की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद
अस्पताल की स्टॉफकर्मी भगवती ने बताया कि पेडेट्रिक वार्ड में सुजानगढ़ इलाके के एक बच्चे का इलाज चल रहा था। सुबह डॉक्टर के राउंड के बाद वह बच्चे का ट्रीटमेंट कर रही थी। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद बच्चे की मां और परिजनों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की।



