जवान की विधवा को नहीं मिल रहा मुआवजा,दर दर की खा रही ठोकरे,देखे विडियो

तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो सरकारें महिला सशक्तिकरण की बात कर उन्हें संबल बनाने की पैरवी करती है और दावे भी किये जाते है कि महिलाओं के लिये अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पर बीकानेर में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा। पहले भाजपा और अब कांग्रेस सरकार में मुआवजे की मांग के लिये सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते थक गई। लेकिन उसे मुआवजा नहीं मिल रहा। मानो मुआवजे की फाइल भोलाराम का जीव बन गई हो। जिसकी वेदना इस पीडि़त महिला ने अनेक मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष जता भी दी। लेकिन हालात वहीं जस के तस बने हुए है। आज फिर इस पीडि़त महिला ने जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के समक्ष अपनी बात कही। पीडि़ता ने बताया कि सेना के नायक पद से सेवानिवृत मदन सिंह आरटीओ की फ्लाईंग दस्ते में संविदा पर लगे थे। 16 जनवरी 2015 को पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मारे गये। जिनके मुआवजे की समस्त कार्यवाही नियमानुसार हो चुकी है। किन्तु मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। अनेक बार जनसुनवाई में अपनी बात अधिकारियों के सामने भी रख चुकी हूं। लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही है। जिस पर मंत्री ने जिला कलक्टर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
कांग्रेसजनों ने किया स्वागत
प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के बीकानेर आगमन पर अनेक जनों ने स्वागत किया। इस दौरान केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल,उरमूल डेयरी के चैयरमेन नोपाराम जाखड़,सेवादल नेता सलीम भाटी ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,किसान नेता हडमान चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।



