करियर के बारे में जानकारी चाहिए तो 12 को यहां जाइए

तहलका न्यूज,बीकानेर। दिगदर्शन संस्थान एवं रोटरी क्लब रॉयल्स के तत्वावधान में 12 जून को रोटरी क्लब में होने वाली करियर काउंसिलिंग सेमीनार के पोस्टर का विमोचन सभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया। इस मौके पर दिगर्शन संस्थान के डॉ. शिव प्रसाद जोशी,नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली,सत्यनारायण शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह कुड़ी तथा डॉ. विशाल गौड़ उपस्थित रहें। सेमीनार में बीकानेर से विभिन्न शिक्षा संस्थान सिन्थेसिस,कॉन्सेप्ट,एग्रीजोन,राजस्थान आई.टी.आई. कॉलेज तथा स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय के कम्युनिटी सांइस महाविद्यालय द्वारा अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा।



