बच्चों के स्वास्थ्य समस्या का यहां होगा नि:शुल्क निदान

तहलका न्यूज,बीकानेर। स्व. ओम प्रकाश रंगा की 16वी पुण्यतिथि पर 15 जून को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्थान बाल सभा भवन बारह गुवाड़ चौक में नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा कैम्प रखा जायेगा। शिव प्रकाश रंगा ने बताया 1 माह से 16 वर्ष तक के बच्चे का होगा। पैरामेडिकल यूनियन अध्यक्ष किशन व्यास ने बताया की परामर्श डॉक्टर हिमांशु गुप्ता (एम.डी.) चाइल्ड स्पेशलिस्ट देंगे अपनी सेवाए। इस कैम्प में स् लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का पूर्ण सहयोग रहेगा।



