किसान की जेब से पचास हजार रुपए पार हो गए, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत नकबजनी और लूट के मामले बंद नहीं हो रहे। सोमवार सुबह एक किसान की जेब से पचास हजार रुपए पार कर लिए गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लिखमादेसर गांव निवासी प्रभुनाथ पुत्र केसरनाथ के सोमवार सुबह कस्बे में 50 हजार रुपये जेब में डालकर लाया था। यहां से ये रुपए उसकी जेब से पार हो गए। पीडि़त ने बताया कि वह घर से सुबह भतीजे मुन्नी नाथ की मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ में आया । वहां एसबीआई बैंक के पास भतीजे ने छोड़ा और वहां से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाई लेने चला गया। दवाई लेने के बाद सुनार को 50 हजार रुपए देने गया। वहां जाकर जब जेब में हाथ डाला तो रुपए नहीं थे। पीडि़त के हाथ पांव फूल गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसआई बीरबलसिंह पहुंचे और अस्पताल में लगे कैमरे को खंगाला। अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
पहले भी हुई घटनाएं
श्रीडूंगरगढ़ में ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही है। बस में बैठे यात्रियों के बेग काटकर रुपए निकालने, दुकान से सोने के आभूषण पार करने, बातों में लगाकर बैग से रुपए पार करने और फर्जी जांच अधिकारी बनकर रुपए ठगने वालों के केस पिछले कुछ महीनों में सामने आए हैं। पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया लेकिन ये घटनाएं कम नहीं हो रही।



