डॉ कल्ला ने किया मोदी का सम्मान

तहलका न्यूज,बीकानेर। सामाजिक स्तर के राष्ट्रीय अधिवेशन में रितेश मोदी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला ने सम्मानित किया। जयपुर में आयोजित मोदी-खत्री-अरोड़ा समाज के इस अधिवेशन में देश-विदेश से आए करीब 600 गणमान्य लोग उपस्थित हुए और अपने अनुभव साझा किए। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र रायमलानी ने बताया कि रितेश मोदी को यह सम्मान उत्कृष्ट सामाजिक सेवा व विभिन्न स्तर पर समाज को एक नई दिशा-पहचान दिलाने के लिए प्रदान किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने अधिवेशन में समाज के लोगों को दृढ़ धर्मानुरागी और पारिश्रमिक होने का श्रेय दिया और इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन को सराहा।



