बेहतर शिक्षा के संकल्प के साथ शिक्षापार्जन करवा रहा है दून स्कूल

बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर अपनी अनूठी पहचान रखने वाले दून पब्लिक स्कूल निरन्तर नये आयामों को छू रही है। जिसके चलते जयपुर के बाद अब बीकानेर में भी दून स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहरा रही है। प्रदेश की ख्यातनाम आवासीय विद्यालयों में शुमार रखने वाली दून स्कूल में नये प्रवेश की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। कक्षा एक से 12 तक की स्कूल में न केवल शिक्षा उपार्जन का कार्य होता है। बल्कि बेहतर खेल प्रतिभाओं को भी तराशा जा रहा है। बीकानेर के एनएच-15 दरबारी फांटे में 40 एकड़ कैम्पस में अध्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्कूल में दसवीं उपरान्त विज्ञान,वाणिज्य व कला वर्ग में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा अध्यापन करवाया जा रहा है। निदेशक लक्ष्मण सिंह राजवी ने बताया कि पिछले बोर्ड के बेहतरीन परिणामों के साथ साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर पदक प्राप्त किये है। उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिये सुविधायुक्त छात्रावास की व्यवस्था भी है। साथ ही स्कूल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी बच्चों को तैयारी करवा रहा है। सिंह ने बताया कि स्कूल बेहतर शिक्षा के संकल्प के साथ बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा का प्रयास भी कर रहा है।



