दुकान खाली करवाने को लेकर हुआ विवाद,मालिक को पिलाया नशीला पदार्थ

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत दुकान खाली करने की बात को लेकर रंजिश में एक युवक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है। मामले में युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नोखा के माहेश्वरी भवन के पास निवासी मदनलाल जाट ने अपने पट्टे में बनी दुकान सोमलसर के सुरेश जाट को किराए पर दे रखी है। जिसमें सुरेश कुमार व उसका भानजा श्यामलाल डेयरी चलाते हैं। मदनलाल ने कई बार दोनों को दुकान खाली करने का कहा, लेकिन दोनों ने दुकान खाली नहीं की। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों ने दुकान मालिक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



