नहर में मिला युवक का शव

श्रीगंगानगर । करीब पांच दिन पहले लालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागसर से लापता हुए युवक का शव शनिवार को नेतेवाला हैड पर नहर में मिल गया। परिवार के लोगों ने युवक के दो साथियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भागसर का रहने वाला था युवक
लालगढ़ एसएचओ तेजवंतसिंह ने बताया कि युवक सचिन बाघला लालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागसर का रहने वाला था। वह पांच दिन पहले अचानक घर से गायब हो गया। इस पर परिवार के लोगों उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। इस पर परिवार के लोगों ने एक मार्च को गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
नेतेवाला हैड पर शव होने की मिली थी सूचना
पुलिस को शनिवार सुबह गांव नेतेवाला हैड पर युवक का शव फंसे होने की जानकारी मिली। इस पर एसएचओ तेजवंतसिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकलवाया। तीन चार दिन पहले एमपीआर दर्ज होने के कारण सचिन के परिजनों को जानकारी दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान सचिन के रूप में कर ली। परिवार के लोगों ने सचिन की हत्या की आशंका जताते हुए दो लोगों पर अरोप लगाया है।



