इस तारीख को सीएम आ सकते है बीकानेर!

तहलका न्यूज,बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह में आने की संभावना है। हालांकि उनका अधिकृत कार्यक्रम तो राज्यसभा चुनाव के बाद ही तय हो पाएगा। किन्तु ऐसी संभावना है कि गहलोत 12 जून को बीकानेर में अनेक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते हुए कई लोकार्पण व आधारशिला रखेंगे। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीकानेर प्रवास के दौरान सीएम महाराजा गंगासिंह विवि के इण्डोर स्टेडियम व ऑडिटोरियम का लोकार्पण करने के साथ साथ नहर के किनारे बनने वाले दो एस्केप परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।साथ ही आचार्यश्री महाश्रमण के दर्शन भी करने का भी कार्यक्रम है। अभी तक सीएम के आने के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है,फिर भी संबंधित आयोजनों को लेकर तैयारियां की जा रही है।



