कार-ट्रक की आमने सामने भिड़ंत,चार की मौत,यहां के थे मृतक

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगगरढ़ थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। जानकारी मिली है कि बुधवार रात श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। कार में 6 लोग सवार थे।बताया जा रहा है कि सरदारशहर की तरफ से एक कार बीकानेर की ओर आ रही थी। जबकि ट्रक बीकानेर से जा रहा था। दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीन की मौत हो गई थी। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि मृतक सरदारशहर के हैं। हादसे में 45 वर्षीय जगदीश पुत्र गोरखराम नायक निवासी गिडगिचिया,संतोष पत्नी जगदीश,रामदयाल पुत्र हस्तीराम निवासी रामसीवर,आरिफ पुत्र नवाब निवासी शिमला अकाल मौत के शिकार हुए है। जबकि रमेश पुत्र जगदीश व पूजा पत्नी रमेश घायल हुए है।



