ब्लॉसम के विद्यार्थियों हासिल की शत-प्रतिशत उपलब्धि,होनहारों का सम्मान

तहलका न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से सोमवार को जारी किये गए 12वीं (कला वर्ग) के परीक्षा परिणाम में जयपुर रोड स्थित ब्लॉसम इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा पुलकिता ने 90 प्रतिशत, संजू कँवर ने 86.2 प्रतिशत तथा संतोष बिश्नोई ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 42 विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर,19 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से ऊपर तथा 9 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। भूगोल और हिंदी विषय में विद्यार्थियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राठौड़,उप-प्रधानाचार्य राघवेन्द्र सिंह तथा इंचार्ज विजय कृष्ण शर्मा ने विद्यार्थियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



