बीकानेर के इस विधायक का वोट हुआ बेकार!

तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की चार राज्यसभा सीटों पर चल रहे मतदान में बीजेपी को करारा झटका लगता नजर आ रहा है। जिसके चलते अभी तक तीन भाजपा विधायकों के वोटों पर संशय हो चला है। इसमें एक बीकानेर विधायक भी शामिल है। जानकारी मिली है कि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धिकुमारी को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चन्द्रा को वोट डालना था। लेकिन उनका वोट बेकार हो गया है। इससे पहले भी भाजपा विधायक कैलाश मीणा,धौलपुर से विधायक शोभाकुमारी के वोट पर भी संशय बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि शोभा कुमारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट डाल दिया है।इस प्रकार की ट्वीट भी वायरल हो रहा है। लेकिन इसकी पुष्टि शाम हो पाएगा।



