बीकानेर मंडल ने जीत खो खो प्रतियोगिता

तहलका न्यूज,बीकानेर। आर पी एफ अंतर मंडलीय खो-खो प्रतियोगिता बीकानेर मंडल के परेड ग्राउंड के तत्वाधान में संपन्न करवाई गई जिसमें जोधपुर मंडल बीकानेर मंडल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया । दोनों ही टीमों ने अच्छी खेल भावना दिखाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम के बीच प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में काफी रोचक मुकाबला रहा जिस में अंततः जीत बीकानेर मंडल की हुई व जोधपुर टीम रनर अप रही । मुकाबले में बेस्ट खिलाड़ी प्रदीप बल्हारा रहे व बेस्ट रनर अप अजमेर मंडल से कानाराम रहे। सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए महामहिम बीकानेर मंडल स.सु.आ जी एस मीना की गरिमामय उपस्थिति में सभी खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया।



