आखिर पार्षदों ने ऐसा क्यों कहा कि आयुक्त सुने,नहीं तो यहां से जाना होगा

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की सरकार से अनेक समस्याओं को लेकर सोमवार को निगम की प्रतिपक्ष नेता चेतना चौधरी की अगुवाई में विपक्षी पार्षदों ने आयुक्त से मिलकर शहर की समस्याओं के निराकरण की बात कही है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं हो रहा है। न तो पिछले वित्तिय वर्ष में निकाले गये विकास कार्य हुए है और न ही इस वर्ष के। ऐसे में बीकानेर की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। विपक्ष के आरोप से परेशान आयुक्त आखिरकार कुर्सी छोडकर रवाना हो गये। इस दौरान पार्षद मनोज विश्नोई,रमजान कच्छावा,सुशील सुथार,सुभाष स्वामी,आनदं सिंह सोढ़ा सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे। जिन्होंने नगर निगम मूर्दाबाद के नारे भी लगाएं।
सरकार के पार्षदों की भी नहीं सुनी
मजे की बात तो यह है कि कांग्रेस की सरकार है और उन्हीं के पार्षदों की आयुक्त ने सुनवाई नहीं कर वहां से चलते बने। इस दौरान पार्षदों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वे नहीं रूके और वहां से चले गये। जिसके बाद पार्षदों ने वहां धरना लगा दिया। उधर पार्षदों का कहना है कि आयुक्त को सुनना पड़ेगा,नहीं तो यहां से जाना होगा।



