अधिवक्ता ने एसडीएम कोर्ट में स्वयं को लगाई आग

सीकर। जिले के खंडेला एसडीएम कोर्ट में एक अधिवक्ता ने स्वयं को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि हंसराज मवलिया जलते हुए एसडीएम राकेश कुमार के पास पहुंच गया। एसडीएम ने अधिवक्ता को धक्का देकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एसडीएम के हाथ भी जल गये। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एडीएम कोर्ट परिसर में हडकंप सा मच गया। घटना के तुरंत बाद एसडीएम व अधिवक्ता को एम्बूलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया। जहां से अधिवक्ता हंसराज को जयपुर के लिये रैफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि हंसराज के बैग से पेट्रोल की थैली और विषाक्त पदार्थ भी बरामद हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। आग लगने की घटना से कोर्ट परिसर में धुंआ ही धुंआ हो गया। जिसके बाद दमकल ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर अधिवक्ता ने ऐसा कदम क्यों उठाया।



